गोपालगंज, नवम्बर 12 -- गोपालगंज,हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बुधवार की शाम में विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक हुई। जिसमें डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा -निर्देश के आलोक में सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करने की बात कही। डीएम ने बताया कि गोपालगंज जिला अंतर्गत प्रथम चरण के तहत बैकुंठपुर, बरौली ,गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे और हथुआ विधान सभा क्षेत्र का आम निर्वाचन सम्पन हो चुका है। जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बीते छह नवंबर 2025 को मतदान के उपरान्त पोल्ड ईवीएम को डायट थावे स्थित वज्रगृह में डबल लॉकर सिस्टम से सील कर रखा गया है। साथ ही 24x7 सीसीटीवी की निगरानी की ज...