लखीसराय, अक्टूबर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन को लेकर बुधवार की देर शाम समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में कोषांगवार कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। अधिकांश कोषांगों की प्रगति पर डीएम ने संतोष व्यक्त किया, वहीं कुछ कोषांगों की धीमी गति पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अब किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि छठ पर्व और मतदान की तिथि निकट होने के कारण सभी कोषांगों को अपनी तैयारियों...