गोपालगंज, अक्टूबर 21 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में चल रही नामांकन प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। अभ्यर्थियों के पास सोमवार तक ही नामांकन वापसी का अंतिम समय था। जिसमें जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए कुल छह अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। जबकि, बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के एक अभ्यर्थी मोहन महतो की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बरौली के एक, गोपालगंज के चार और भोरे से एक अभ्यर्थी ने नामांकन वापस लिया है। इन अभ्यर्थियों ने अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष सोमवार को नामांकन वापसी के आवेदन दिए। नामांकन वापस लेनेवालों में बरौली से निर्दलीय अभ्यर्थी सह विधायक रामप्रवेश राय, गोपालगंज से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अनूप क...