गोपालगंज, नवम्बर 5 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में जिले के छह विधानसभा सीटों पर कुल 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिसमें बैकुंठपुर में 06, बरौली में 09 और गोपालगंज में 08 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि, कुचायकोट में 07, भोरे में 05 और हथुआ विस क्षेत्र में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वैसे जिला निर्वाचन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बैकुंठपुर से 07 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बताया गया कि बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किए राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उम्मीदवार मोहन महतो की मौत हो गयी है। लेकिन, वे किसी मान्यता प्राप्त दल से नामांकन नहीं किए हैं। इसलिए ना ही बैकुंठपुर का चुनाव स्थगित किया गया है और ना ही उन्हें उम्मीदवारों की सूची से हटाया गया है। यहां बता दें कि छ...