गया, अक्टूबर 4 -- आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को इमामगंज में सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बैठक में उन्हें ईवीएम मशीन संचालन, बूथ तक पहुंच के रूट, विवादित बूथ और बूथ पर आने वाली समस्याओं के निस्तारण के तरीकों की जानकारी दी गई। बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि यह बैठक चुनाव की अंतिम तैयारी का हिस्सा थी और इसमें सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने कार्य और दायित्वों की जानकारी दी गई। कोषांग अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण द्वितीय पाली में पब्लिक हाई स्कूल रानीगंज में कोषांग अधिकारियों और कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें उन्हें ईवीएम मशीन की देख-रेख, कंट्रोल रूम और क्लस्टर सेंटर की व्यवस्थाओं, चुनाव कर्मियों के भोजन और अन्य व्यवस्थाओं क...