गोपालगंज, सितम्बर 21 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन और जिले में आदर्श आचार संहिता के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलेभर में फ्लाइंग स्क्वायड टीम सह उड़नदस्ता दल और स्टैटिक सर्विलांस टीम सह तटस्थ जांच दल तैनात कर दिए गए हैं। इन टीमों के लिए दंडाधिकारी, पुलिस अफसर और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी। साथ ही जिला निर्वाचन विभाग द्वारा इन्हें जरूरी निर्देशों से अवगत करा दिया गया। इसके लिए शहर स्थित जिला परिषद के सभागार में शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम पवन कुमार सिन्हा, एसपी अवधेश दीक्षित, सभी आरओ, विधि-व्यवस्था नोडर पदाधिकारी ,एसएफसी व एसएसटी टीम के अधिकारी, वीडियोग्राफी टीम और अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए। प्र...