साहिबगंज, जुलाई 28 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के श्रीकुंड स्थित मिल्लत उच्च विद्यालय के मैदान में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा बरहड़वा प्रखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सादेमान अली ने की। बैठक में संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही पारा शिक्षकों के तर्ज पर समान कार्य के लिए समान वेतन नगरीय क्षेत्र के लिए 4 फीसद वेतन वृद्धि, 1000 रुपया अतिरिक्त मानदेय, अनुकंपा नियुक्ति समेत कई लंबित मांगों को लेकर आगामी 4 अगस्त से 7 अगस्त तक प्रस्तावित विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान 7 अगस्त को जिला से सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया गया। अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर आगामी 3 अगस्त को पुन: एक बैठक आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। ब...