मोतिहारी, अगस्त 19 -- मोतिहारी, हिप्र.। लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व सशक्त बनाने के लिये समाहरणालय परिसर से सोमवार को हरी झंडी दिखाकर ईवीएम व वीवीपैट की हैंडस ऑन ट्रेनिंग यानि व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए प्रचार वाहनों को रवाना किया गया। नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव, डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने संयुक्त रूप से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखायी। निर्वाचन आयोग की ओर से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12 प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मोबाइल प्रचार वाहन को भेजा गया। जिनके माध्यम से मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) व वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की कार्यप्रणाली से परिचित कराया जाए...