मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- साहेबगंज। विधानसभा क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में गुरुवार को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान विस क्षेत्र को 10 भागों में बांटकर अलग-अलग इंचार्ज नियुक्त किए गए। प्रचार-प्रसार के प्रभारी की जिम्मेवारी साहेबगंज लोकल कमेटी के सचिव लालबाबू सहनी एवं जिला कमेटी सदस्य यादव लाल पटेल को दी गई। पार्टी के राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के उम्मीदवार सुखारी दास के समर्थन में प्रचार- प्रसार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में नौजवानों का पलायन जारी है। एनडीए हो या इंडिया गठबंधन की सरकार दोनों ही पूंजीपतियों की सेवक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...