भागलपुर, नवम्बर 13 -- सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के साथ यहां विधायक के लिए भाग्य आजमा रहे 12 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। विधायक कौन बनेगा इसका फैसला तो 14 नवंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मतदान संपन्न होने के बाद प्रत्याशी जोड़ घटाव में लगे हुए हैं। अपने-अपने पोलिंग एजेंट, कार्यकर्ता से अपने-अपने पक्ष में किए गए मतदान की जानकारी ले रहे हैं। चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी विकास किए जाने का दावा करते नहीं थक रहे थे। जीत के दावे भी सभी प्रत्याशी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...