घाटशिला, नवम्बर 13 -- मुसाबनी, संवाददाता। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसके बाद सभी राजनीतिक दल के नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासनिक अमला भी राहत की सांस ले रहा है। लेकिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं भारतीय जनता पार्टी अपने-अपने प्रत्याशी की जीत-हार के जोड़-घटाओ करने में लगे हैं। बुधवार को झामुमो पार्टी कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत, शंकर चंद्र हेम्ब्रम ने सर्दी के मौसम में धूप का मजा लेते हुए सभी से जानकारी लेकर जीत का दावा किया। इस अवसर पर कान्हू सामंत ने कहा कि महागठबंधन के समर्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन काफी बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज करने जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी का चुनाव में समर्थन करने के लिए आभार भी प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शंकर...