घाटशिला, दिसम्बर 8 -- मुसाबनी। नव निर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन के निर्देश पर इस जीत को लेकर प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक सह वन भोज का आयोजन सुरदा स्थित कम्पनी मैदान में किया गया। इस समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि विधायक सोमेश सोरेन ने सभी 19 पंचायतों से विकास कार्य के लिए योजनाओं की सूची ली। उन्होंने आश्वासन और भरोसा दिया कि उनके विधायक मद एवं अन्य मदों से विकास योजनाओं के लिए इसी सूची को प्राथमिकता दी जाएगी। विधानसभा उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बूथों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर बूथ अध्यक्ष सहित कमेटी को पुरस्कृत किया गया। अपने संबोधन में सभी बूथ कमिटियों को उनकी जीत में अहम भागीदारी निभाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके पिता के अधूरे सपने को वे पूरा करेंगे। उन सभी विकास योजनाओं की सूची उनके पास है, जो उनके ...