कोटद्वार, सितम्बर 22 -- सामाजिक संस्था आधारशिला के तत्वाधान और बैंक आफ इंडिया के सौजन्य से सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पौड़ी जिले के 13 विद्यालयों को 21 कंप्यूटर वितरित किए गए। नगर के लाल बत्ती चौक स्थित एक होटल में आयोजित कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राइंका कोटद्वार, राकंइंका कोटद्वार, राइंका जयदेवपुर सिगड्डी, जनता इंटर कॉलेज कालागढ़, सरस्वती विद्या मंदिर कालागढ़, राइंका बड़खेत, राइंका सिद्धपुर ढौंटियाल, जनता इंटर कॉलेज खदरासी, राउमावि कुमाल्डी, प्राथमिक विद्यालय कुमाल्डी, प्रावि बडखेत , प्रावि गौंछेणा व प्रावि कोटड़ी को उन्नत एवं आधुनिक तकनीक से युक्त 21 कंप्यूटर भेंट किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान युग कंप्यूटर का युग है और जीवन में सफलता के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक ह...