पटना, अक्टूबर 3 -- विधानसभा अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्दपूर्ण जीवन हेतु प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि हमारे जीवन मूल्यों को भी मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार विजयादशमी भगवान श्रीराम की राक्षस राज रावण पर विजय और मां दुर्गा द्वारा महिषासुर पर जीत को समर्पित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...