पटना, सितम्बर 16 -- विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 75वें जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। साथ ही उनके स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा कि पीएम के जीवन का क्षण-क्षण गरीबों, किसानों व वंचितों की सेवा में समर्पित है। उनका संकल्प, समर्पण, अंतर्दृष्टि, दृढ़ इच्छाशक्ति, सशक्त और निर्णायक नेतृत्व अभूतपूर्व राष्ट्रीय प्रगति का प्रतीक है। उनकी तत्परता, तन्मयता व नेतृत्व ने दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा का नव प्रतिमान प्रस्तुत किया है। उनके दूरदर्शी और अभिनव प्रयासों से भारत को विकसित राष्ट्र बनने का स्वप्न साकार हो, यही हृदयतल से आकांक्षा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...