पटना, जनवरी 16 -- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में बिहार विधान सभा डायरी 2026, टेबल कैलेंडर 2026 और वॉल कैलेंडर 2026 का विमोचन किया। मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि यह पहला मौका है कि विस सचिवालय की ओर से टेबल कैलेंडर का प्रकाशन किया गया है। इसके अलावा हमने विधानसभा डायरी को भी नए रूप में प्रकाशित किया है। साथ ही, वॉल कैलेंडर का भी प्रकाशन किया गया है। इस बार डायरी में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं, जिससे सदस्यों को निश्चित लाभ होगा। मौके पर विधानसभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह और संयुक्त निदेशक संजय कुमार सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...