जामताड़ा, मई 14 -- विस अध्यक्ष ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नाला,प्रतिनिधि। विधायक सह विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सुंदरबाडी गांव में नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। करीब दो किमी लंबी सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जामताड़ा द्वारा संगाजोड़ी से भंडारकोल नदी घाट तक किया जाएगा। इसके पश्चात विस अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़क का होना जरूरी है। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र का हर तबका लाभान्वित होगा। आवागमन में सहुलियत होने के अलावा क्षेत्र मुख्यधारा से जुड़ सकेगा। मौके झामुमो नेता जनार्दन भंडारी, माझी हड़ाम अर्जुन हांसदा, लक्ष्मण हेम्ब्रम, झामुमो पंचायत सचिव संजीत गोरांई, गौतम मंडल राजु घोष सहित अन्य झामुमो...