जामताड़ा, अप्रैल 27 -- विस अध्यक्ष ने किया नवनिर्मित साइंस लैब का उद्घाटन कुंडहित, प्रतिनिधि। शनिवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सिंह वाहिनी प्लस टू में सीएसआर के तहत सीसीएल द्वारा बनाए गए नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि साइंस लैब का निर्माण शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और स्कूलों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कहा कि हेमंत सरकार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है और भविष्य में भी इसी तरह के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने विद्यालय परिवार, स्थानीय जनता एवं प...