जामताड़ा, मई 9 -- विस अध्यक्ष के पहल पर कुंडहित को मिला अग्निशमन वाहन,लोगों ने जताया आभार कुंडहित, प्रतिनिधि। जामताड़ा जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित कुंडहित प्रखंड के लिए आगजनी की घटनाएं बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी क्षेत्र में आग लगने पर उसे बुझाने के लिए अग्निशमन वाहन को जामताड़ा से बुलाना पड़ता था। कुंडहित पहुंचने में अग्निशमन वाहन को करीब डेढ़ घंटे से अधिक का समय लग जाता था। इस वजह से अग्निशमन वाहन के पहुंचने अगलगी के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो के पहल पर सरकार द्वारा कुंडहित प्रखंड के लिए एक अग्निशमन वाहन आवंटित किया गया है। कुंडहित को आवंटित हुआ यह वाहन गुरुवार को कुंडहित थाना पहुंच गया। अग्निशमन वाहन आवंटित होकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचने की खबर से पूरे क्षेत्र के ...