फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव हैवतपुर करखा में पटाखों में विस्फोट के बाद मकान ढहने और एक वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक और उसके बेटे सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में मृतक के बेटे इंसाफ, मृतक के परिवार के भाई छोटे खां पुत्र नूर खां को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस विस्फोट से जुड़े दो लोगों की तलाश कर रही है। विस्फोट के मामले में जांच भी की जा रही है। बताते चलें कि थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव हैवतपुर करखा में विवाह समारोह में आतिशबाजी करने वाले जलालुद्दीन उर्फ पप्पू शाहबुद्दीन घर में खाना गर्म करने के लिए गया था। इसी दौरान वहां फ्रिज के कंप्रेशर में विस्फोट से आग लग गई। आग ने वहां रखी आतिशबाजी में आग लग लग गई। पटाखों में आग से जोरदार विस्फोट...