अयोध्या, अक्टूबर 11 -- भदरसा, संवाददाता। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के मजरे पगला भारी में गुरुवार की शाम हुए एक मकान में विस्फोट में मरने वालों की संख्या छह हो गई। घटना के बाद मौके से मकान मालिक,उसके तीन बच्चों समेत पांच का शव बरामद हुआ था। मलबा हटाने के दौरान देर रात एक और धमाका हुआ। जिसमें लेखपाल मामूली रूप से घायल हुआ है। वहीं शुक्रवार को लापता युवती वंदना का शव मलबे में दबा मिला है। आईजी ने मौका-मुआयना किया है और पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। गुरुवार शाम लगभग साढ़े सात बजे गांव निवासी राम कुमार उर्फ़ पारसनाथ उर्फ़ पप्पू गुप्ता के घर में जोरदार धमाका हुआ था, जिससे मकान जमींदोज हो गया था। मौके पर मकान मालिक राम कुमार गुप्ता के अलावा इनकी बेटी ईशी ,बेटा लव व यश के साथ घर में मौजूद मजदूर बीकापुर क्षेत्र के लुफ्ताबा...