बिजनौर, नवम्बर 17 -- गायत्री शक्ति पीठ पर आयोजित गायत्री यज्ञ में दिल्ली और कश्मीर में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही दोषियों को कानून के सामने लाकर कठोरतम सजा देने की मांग की गई। व्यासपीठ से हुकुम सिंह शास्त्री और नरेश कुमार ने यज्ञ कराया। बिजेन्द्र राठी यजमान रहे। हुकुम सिंह शास्त्री समेत सभी श्रद्धालुओं ने दिल्ली और कश्मीर में हुए विस्फोट पर गहरी चिंता और नाराजगी जताई। बिजेन्द्र राठी ने कहा कि यदि आतंकी डाक्टर अपने उद्देश्य में सफल हो जाते तो भारी नरसंहार हो सकता था। ये तो देव शक्तियों की सनातनियों पर अटूट कृपा और सुरक्षा बलों की सतर्कता कर्तव्य परायणता के कारण भारी नरसंहार बच गया। श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आतंकियों और उनके समर्थक षडयंत्रकारियो के विनाश तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए वेद मंत्रों से आहुतिया...