नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- -मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर जिले का था रहने वाला था 22 वर्षीय युवक पंकज साहनी -दो-तीन वर्षों से कैब चलाने का करता था काम, पिता के काम में बन रहा था सहारा नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में जान गंवाने वाले 22 वर्षीय युवक पंकज साहनी सोमवार शाम को कैब से अपने किसी रिश्तेदार को छोड़ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन गया था लेकिन वह सही सलामत अपने घर नहीं लौटा। विस्फोट की घटना से घर के इस बड़े चिराग को बुझा दिया। इससे परिवार में मातम फैल गया है। परिवार के लोगों को विश्वास नहीं हो पा रहा है कि एक झटके में ही उनका लाड़ला उनसे दूर हो गया। कहां, घर में उसकी शादी की बातें चल रही थी। परिजनों के कई सपने संजो रखे थे। वह सब धूमिल हो गए। वह मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर प...