कोटद्वार, नवम्बर 11 -- जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के समीप हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही विस्फोट करने में शामिल षडयंत्रकारियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबध में मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित शोक सभा में अध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब वहां से बड़ी संख्या में लोग आवागमन कर रहे थे। कहा कि विस्फोट में कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए। मौके पर वक्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि मंत्री तो कड़े सुरक्षा घेरे में चलते हैं, वहीं आम जन की जान की सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है। मौके पर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा...