रुडकी, जून 20 -- मूलदासपुर माजरे में दो दिन पहले पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मृतक को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष ने शुकवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को नौकरी और घायलों को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की। कुछ दिन पहले मूलदासपुर माजरा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी। इसमें मजदूर दीपचंद की हादसे में मौत हो गई थी। जबकि, दो से अधिक लोग इसमें घायल हो गए थे। वहीं, दीवार गिरने से कई पशुओं की भी मौत हो गई थी। शुक्रवार को बसपा के जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में अन्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने इस मामले में समिति गठित कर जांच करवाने की मांग की। उन्होंने हादसे में मृतक दीपचंद के परिवार को 50 लाख रुपये क...