कानपुर, अक्टूबर 12 -- सचेंडी। सचेंडी कस्बा के बिरारा इलाके में शुक्रवार की शाम तेज धमाका हुआ। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास का इलाका दहल गया। दूर दराज से भागकर लोग मौके पर पहुंचे तो देखा अधेड़ घायल पड़ा कराह रहा था। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की मदद से परिजन अधेड़ को कल्याणपुर स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे उर्सला रेफर कर दिया गया। अधेड़ का जनरल वार्ड में इलाज चल रहा है। बताया गया कि दइमार बम बनाते समय विस्फोट हुआ जिसमें वह घायल हो गया। हालांकि पुलिस और परिजन दोनों ऐसी घटना से इंकार कर रहे हैं। सचेंडी कस्बा के बिरारा निवासी 52 वर्षीय अकील पत्नी गुलशन व चार बच्चों के साथ रहता है। जीवन यापन के लिए वह कबाड़ का काम करता है। सूत्रों की माने तो कब्रिस्तान के पास जंगल के इलाके में शाम करीब 7 बजे के आसपास अ...