शामली, नवम्बर 21 -- गत दस नवंबर में दिल्ली विस्फोट में दिल्ली के लोकनायक असपताल में उपचाराधीन घायल अमन से एनआईए ने घटनाक्रम की जानकारी जुटाई है। अमन की तीमारदारी में लगे जीजा यूनुस के मुताबिक गुरुवार को एनआईए की टीम लोकनायक अस्पताल में पहुंची और अमन से बातचीत कर जानकारी हासिल की है। यूनुस के मुताबिक, वह पूरी तरह से होश में नहीं है। ठीक से नहीं बोल पा रहा है। वह बड़बड़ाते हुए उसने सिर्फ इतना बताया शायद वह बाइक से गिर गया था। गत 10 नवंबर को दिल्ली में लालकिले के पास हुए ब्लास्ट में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी अमन भी घायल हुआ था। उसके चचेरे भाई झिंझाना निवासी नोमान की मौत हुई हो गई थी। अमन तब से ही दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में उपचाराधीन है। उसके सिर का ऑपरेशन हो चुका है। लेकिन अभी वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। अमन का जीजा यूनुस भी उ...