कटिहार, नवम्बर 9 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने तीन फ्रंटलाइन रेल कर्मचारियों को उनके अनुकरणीय सतर्कता, प्रोफेशनलिज़म और त्वरित कार्रवाई के लिए सम्मानित किया, जिससे संभावित आपदा को टालने में मदद मिली थी। गुड्स लोको पायलट जितेंद्र कुमार, सीनियर एएलपी शैलेंद्र कुमार केशरी और श गुड्स ट्रैन मैनेजर भोलाराम दास को ड्यूटी के दौरान उनकी सतर्कता और समर्पण के लिए हाल ही में नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया की चीनी लदा मालगाड़ी 23 अक्टूबर को लगभग रात्रि 12:57 बजे बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के कोकराझार और सालाकाटी स्टेशनों के बीच से गुजर रहा था, तभी चालक दल ने अचानक भारी झटका महसूस किया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई का प्रदर्शन क...