फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- फिरोजाबाद, दिल्ली में सोमवार को हुए विस्फोट के बाद लगातार सुहागगनरी में दूसरे दिन भी मंगलवार को अलर्ट जारी रहा। डीएम और एसएसपी ने कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को चेक कराया। इसके अलावा पुलिस ने हाईवे से लेकर संपर्क मार्गों पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चालको को बिना चेकिंग के आगे नहीं जाने दिया। वहीं एसपी सिटी, एसपी देहात और सभी सीओ, एसडीएम अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। वाहन चालकों में चेकिंग को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। खामियों को लेकर तत्काल चालान भी झेलने पड़ रहे हैं। एसएसपी सौरभ दीक्षित के आदेश पर जिले में पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि अगर कहीं पर कोई वाहन लम्बे समय से लावारिस खड़ा है तो इसकी जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी जाए। इसके ...