एटा, सितम्बर 12 -- धुमरी में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ओर से अवैध रुप से पटाखा के कारोबारी और दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। बिना किसी लाइसेंस के विस्फोटक काम रहे थे। इस घटना से पूरे कस्बा में दहशत फैल गई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना जैथरा क्षेत्र के धुमरी चौकी प्रभारी संदीप राना ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें दुकान मालिक धनश्याम पुत्र चंद्रप्रकाश गुप्ता और निजाम पुत्र अलाउद्दीन निवासी धुमरी को आरोपी बनाया है। आरोप है कि बिना किसी लाइसेंस यह विस्फोट का कार्य हो रहा था। आरोप निजाम ने बिना किसी अनुमति के यह भंडारण कर लिया था। दुकानदारन धनश्याम ने भी इस बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी कि दुकान में निजाम विस्फोट पदार्थ का गोदाम बना लिया है। इस विस्फोट से धुमरी क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। पटाखों का अ...