पाकुड़, जून 15 -- अवैध विस्फोटक के सप्लाई राजा मियां पाकुड़िया के अलावे कई क्षेत्र में सेंडिकेट चलाकर अवैध व वैध खदानों में डेटोनेटर व जिलेटिन पहुंचाने का काम करता है। आरोपी इतना शातिर है कि वह अपने घरों में नहीं बल्कि दूसरे का घर भाड़ा में लेकर अवैध विस्फोटक रखकर क्षेत्र में धंधा करते थे, ताकि प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगे। परंतु प्रशासन को गुप्त सूचना मिली और शुक्रवार अहले सुबह पाकुड़िया थाना क्षेत्र के राजा मिया के घर में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान राजा मियां के पुत्र शमशुल हसन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किए जाने के बाद वह गांव के ही स्व. डब्बू टुडू के घर में विस्फोटक का जखिरा छूपा कर रखने की बात कही। उसके निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का जिलेटीन व डेटोनेटर बरामद किया है। पुलिस राजा मियां की गिरफ्तारी क...