आगरा, दिसम्बर 12 -- रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं सहज यात्रा को सर्वोच्च महत्व देते हुए निरंतर प्रयासरत है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेल यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के ज्वलनशील, विस्फोटक एवं प्रतिबंधित पदार्थों को साथ ले जाना पूर्णत: वर्जित है। ऐसे पदार्थ न केवल रेलवे नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि यात्रियों की जान-माल के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकते हैं। हाल ही में कुछ यात्राओं में कूड़ेदानों या डिब्बों में रखे कूड़े में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। आगरा मंडल रेलवे यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धूम्रपान और ज्वलनशील वस्तुओं से बचें। यात्रियों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि कूड़ा सावधानीपूर्वक डालें। कभी भी जलती हुई सिगरेट, बीड़ी या माचिस की तीली को क...