अल्मोड़ा, नवम्बर 27 -- अल्मोड़ा। सल्ट के एक स्कूल के पास विस्फोटक मिलने के मामले में पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है। पुलिस इससे पहले एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों ही आरोपी सड़क निर्माण के ठेके के पार्टनर थे। कुछ दिनों पूर्व सल्ट के एक सरकारी स्कूल के पास 161 जिलेटिन रॉड मिलने से हड़कंप मच गया था। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने छानबीन की तो सामने आया कि विस्फोटक 2016-17 में स्वीकृत सड़क की कटिंग के लिए 2018 में यहां लाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...