फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- विस्फोटक मिलने के बाद स्मार्ट सिटी के खुफिया तंत्र पर उठे सवाल -खुफिया तंत्र को मजबूत करने की है जरूरत -बीट सिस्टम को भी कारगर करने की है जरूरत फरीदाबाद। केशव भारद्वाज भारी मात्रा में विस्फोट मिलने और अलफला यूनिवर्सिटी में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी ने स्मार्ट सिटी के खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली में विस्फोट और यहां मिली विस्फोटक सामग्री मिलने से स्थानीय स्तर पर खुफिया तंत्र को मजबूत करने की जरूरत पैदा हो गई है। आतंकी संगठनों और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों का वारदात को अंजाम देने का तरीका अलग-अलग होता है, लेकिन आतंकी संगठनों से जुड़े दहशतगर्दों की गिरफ्तारियों से एक बात सामान्य पाई गई है कि ये अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए किराए का कमरा जरूर लेते हैं और पुरानी गाड़ियों की खरी...