जामताड़ा, मई 21 -- विस्फोटक मामले में फरार आरोपी के घर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया मिहिजाम, प्रतिनिधि। मिहिजाम पुलिस ने विस्फोटक सामग्री ले जाने के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी राहुल यादव के घर पश्चिम बंगाल के जामुड़िया में कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया है। मिहिजाम थाना के एएसआई किशन कुमार ने बंगाल पुलिस के साथ मिलकर उक्त कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार मिहिजाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रूपनारायणपुर, पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही एक टाटा स्पैशियो गोल्ड वाहन (डब्ल्यूबी 38यू-2880) में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेबा गांव के पास वाहन को पकड़ा। तलाशी के दौरान वाहन से 7 क्विंटल जिलेटिन स्टिक और 16 बंडल डेटोनेटिंग एक्सप्लोसिव फ्यूज वायर बरामद किए गए। मामल...