फिरोजाबाद, अक्टूबर 13 -- शिकोहाबाद में रविवार की रात बड़ा बाजार में परचून कारोबारी के यहां भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिलने के मामले में पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को जेल भेज दिया। बताते चलें कि रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि परचून कारोबारी बिना लाइसेंस के परचून की दुकान की आड़ में पोटाश, गंधक, तेजाब बेच रहा है। सूचना पर तहसीलदार कीर्ति सिंह, सीओ अरुण कुमार चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने अचानक से दुकान पर छापा मारा। पुलिस ने दुकान में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को दोनों स्थानों से 6 कुंतल विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ।प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि कारोबारी की दुकान, घर से 6 कुंतल विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। जबकि मामले में अंकित मित्तल, वत्सल मित्तल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस...