कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकाई पंचायत के बलरोटांड स्थित मलकोको जंगल में जंगली सुअर के शिकार के लिए अवैध रूप से लगाए गए विस्फोटक की चपेट में आने से एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय घटी जब मवेशी जंगल में घास चर रहा था। अचानक जमीन में लगाए गए विस्फोटक में जोरदार धमाका हुआ, जिससे मवेशी बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल मवेशी बलरोटांड़ निवासी भीखी यादव का है। विस्फोट के कारण मवेशी के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल मवेशी को किसी तरह सुरक्षित स्थान पर लाया गया। इसके बाद प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...