बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच, संवाददाता। शहर स्थित कपूरथला आडोटोरियम में गुरूवार को विभाजन विभीषिका का स्मृति दिवस के कार्यक्रम का वृहद आयोजन गोष्ठी कर किया गया। गोष्ठी के अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री डॉ. अशोक वाजपेई, विशिष्ट अतिथि लोकसभा सांसद डा. आनंद गोंड रहे। जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने कहा कि 14 अगस्त 1947 के विभाजन का दर्द जो कहर बनकर टूटा। जिसमें 2 करोड लोग विस्थापित हुए । सरे आम निर्दोष लोगों का कत्लेआम हुआ यह दर्द आज भी देशवासियों के दिल में हरा है। मोदी सरकार ने इस दिवस को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जिसे हम विगत कई वर्षों से मनाते आ रहे हैं। सांसद आनंद गोंड ने अपने उद्बोधन में कहा की विभीषिका विभाजन स्मृति दिवस भारत में 14 अगस्त को ...