बोकारो, जुलाई 3 -- बुधवार को प्रेम की मां के न्याय कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च निकाली गई। सेक्टर 4 जाहेर गढ़ से होते हुए प्रशासनिक भवन से बिरसा चौक होते हुए पुनः जाहेर गढ़ तक पहुंची। रैली में वक्ताओं ने कहा कि 3 अप्रैल को आंदोलन के दौरान सीआईएसएफ की ओर से लाठी चार्ज में प्रेम प्रसाद की मृत्यु हो गई लेकिन अभी तक प्रेम प्रसाद को न्याय नहीं मिला । अप्रेंटिस के वैल्किप मांगो के किसी तरह का पहल नहीं किया गया है संघ की मांग है कि जब तक स्थाई नियोजन नहीं मिलता है तब तक आवास, मेडिकल व 60साल रोजगार की स्वीकृति नहीं मिलती है तब तक संघ विरोध करेगा। रैली के माध्यम से जिला प्रशासन व प्रबंधक को आगाह किया कि 10जुलाई तक अगर शहीद प्रेम प्रसाद को न्याय अप्रेंटिस के मांगो पर पहल नहीं होता है तो पुनः आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...