बोकारो, नवम्बर 1 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। नवयुवक खतियान धारी विस्थापित संघ( तेनुघाट डैम) के लोगों ने शनिवार को अपनी समस्याओं को लेकर गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो से पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक को एक मांगपत्र सौपते हुए कहा कि तेनुघाट के सिंचाई विभाग के द्वारा तेनुघाट बांध बनाने के क्रम में हमारे पूर्वजों से जमीन अधिग्रहण किया गया था, जिसके बदले नौकरी, पुर्नवास, बिजली, पानी, एंव शिक्षा जैसी सारी सुविधाऐं देने की बात हुई थी, लेकिन अभी तक विभाग एंव सरकार की ओर से विस्थापितों को किसी तरह का कोई लाभ एंव हक अधिकार नही मिला, जिससे विस्थापितों के वंशजों कोआर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। कहा कि विस्थापित लोग तत्काल अपने जीविको पार्जन हेतु बांस बली गाड़ कर दुकान का निर्माण तेनुघाट बस पड़ाव के स...