रामगढ़, जनवरी 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। विस्थापित संघर्ष समिति ने गिद्दी सी पीओ को मांग पत्र सौंपकर जमीन के बदले नौकरी देने की मांग किया है। विस्थापित संघर्ष समिति ने पीओ को सौपे मांग पत्र में कहा है कि उनके पूर्वजों से वर्ष 1960 में एनसीडीसी ने 79.08 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया था। उक्त जमीन की मुआवजा राशि का भुगतान वर्ष 1978 और 1981 में किया गया है। कंपनी के नियमानुसार सीसीएल प्रबंधन से उनलोगों ने 39 लोगों की नौकरी की मांग किया था। जिसके बाद वर्ष 2009 में सीसीएल प्रबंधन ने वर्ष 1978 और 1981 के दौरान जिस जमीनों के मुआवजा की भुगतान किया गया था। उसे जमीन के बदले पॉलिसी तहत 39 लोगों को नौकरी देने पर सहमति जताया था। इसके बाद 23 लोगों वर्ष 2013 में नौकरी दिया गया। लेकिन 16 लोगों को अब तक नौकरी नहीं दिया गया है। इसलिए उक्त 16 लोगों को नौकरी...