बोकारो, सितम्बर 28 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। विस्थापित संघर्ष मोर्चा व झारखंड नवनिर्माण सेना की ओर से रविवार को शहीद-ए आजम भगत सिंह की 118 वीं जयंती मनाई गई। जिसमें इंद्रालय बालीडीह,पुराना थाना मोड़ बालीडीह व मुख्य कार्यक्रम सेक्टर 9 महुआर मोड भगत सिंह चौक में जयंती मनाई गई। गुलाब चन्द्र ने भगत सिंह की जयंती पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा जालियावाला बाग की घटना के बाद भगत उस स्थल पर गए और खून से सने मिट्टी को नमन कर उस मिट्टी को साथ लाए। इस संकल्प के साथ ही अंग्रेजों की गुलामी खत्म करने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस प्रेरणा के साथ युवाओं को संगठित कर फांसी चढ़ कर देश के लिए एक संदेश दे गए कि शोषण,जुल्म,अन्याय के लिए समर्पित होना होगा। इसके बाद ही अंग्रेजों से मुक्ति मिलेगी व देश आजाद होगा। कार्यक्रम में धीरेंद्रनाथ गोस्वामी,अध्यक्ष राम प्रस...