बोकारो, फरवरी 28 -- विस्थापित संघर्ष मोर्चा की बैठक गुरूवार को शाखा कार्यालय धनघरी में हुई। जिसकी अध्यक्षता शबाना खातून व संचालन असगर अली अंसारी ने की। बैठक में गुलाबचंद के साथ बीएसएल प्रबंधन के साथ विस्थापितों की बहाली पर हुई वार्ता की जानकारी दी गई। बैठक में कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं की इसकी जानकारी दी गई। प्रबंधन के साथ वार्ता सकारात्मक होने के कारण 27 फरवरी को आयोजित होने वाले धरना को मार्च माह में भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर करने का निर्णय लिया गया। विस्थापित मानुष एडीम चलो एडीएम घेरो को लेकर विस्थापित मोर्चा की हर एक शाखा मानगो से लेकर भतुआ तक, करहरिया ,जैना से लेकर भवानीपुर तक जुट जाने को आह्वान किया गया। उन्होंने कहा अगर बीएसएल प्रबंधन डीपीएलआर के माध्यम से सीधी बहाली सिर्फ विस्थापितों के लिए नहीं करती है तो मोर्चा क...