बोकारो, अगस्त 6 -- बोकारो । विस्थापित संघर्ष मोर्चा व झारखंड नव निर्माण सेना की संयुक्त बैठक राम प्रसाद मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत में झारखंडी नेता शिबू सोरेन के निधन पर एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मोर्चा के गुलाब चंद्र ने बताया 9अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, भारत छोड़ो आन्दोलन व कारखाना स्थापना अधिसूचना दिवस टू टैंक गार्डन में बैठक कर मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में धीरेन्द्र नाथ गोस्वामी,इनद्रा केवट, अशिरूदीन अंसारी,सामी देवी,रासमुनी देवी, प्रतिमा देवी, परशुराम राय, सुखदेव मांझी, दिनेश टुडू,रविंद्र कुमार टुडू,डोली गोस्वामी, जयदेव मांझी, भारती देवी, विजय गोस्वामी,मुनूचांद मांझी,धीरेन्द्र महतो, बाबु चांद महली शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...