बोकारो, अगस्त 5 -- बोकारो थर्मल। बोकारो थर्मल दुर्गा मंडल में विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति के तमाम कार्यकर्ताओं की बैठक छत्रधारी यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यहां यह निर्णय लिया गया कि डीवीसी बीटीपीएस में विस्थापितों व स्थानीय बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार मिले। प्रबंधन एवं विस्थापितों के बीच पिछले सप्ताह बैठक में कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी जिसमें जो निर्णय लिया गया था उसे शीघ्र प्रबंधन लागू करने का काम करें। साथ ही डीसी द्वारा डीवीसी व सीसीएल जैसी कंपनियों को 26 जुलाई को श्रमिकों सहित छोटी-बड़ी समस्याओं को हल करने की कोशिश प्रबंधकों को करना होगा का निर्देश स्वागत योग्य है। कहा कि इस निर्देश का पालन समय रहते होगा तो विधि व्यवस्था उत्पन्न नहीं होगी। करीम अंसारी, रवि तुरी, वाजीद हुसैन, हरीश यादव, असगर अली, प्रेम यादव, बबली ...