बोकारो, जुलाई 13 -- बोकारो विस्थापित रैयत संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विस्थापितों की मूलभूत समस्याओं को लेकर उपायुक्त बोकारो से मिलकर मांग पत्र सोंपा। विस्थापितों ने अपनी मूलभूत समस्याओं समेत बोकारो स्टील प्लांट में सीधे नियोजन देने ,जमीन का मुआवजा ,पुनर्वास व जमीन वापसी से संबंधित मांग पत्र दिया। इस पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का गंभीरतापूर्वक समाधान व त्वरित करवाई किया जाएगा। मौके पर श्याम नारायण सिंह, उपाध्यक्ष अर्जुन राम महतो, महासचिव संजीव कुमार महतो, कोषाध्यक्ष सुखदेव रविदास, अजय कुमार महतो, मदन सिंह, शंकर रजक, चितरंजन प्रसाद अग्रवाल, सुरजीत कुमार, अभिषेक कुमार ,मिथुन कुमार सिंह, उदय सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...