बोकारो, जून 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो विस्थापित रैयत संघ की बैठक रविवार को प्रधान कार्यालय बोदरोटांड़ में हुई । बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने की। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि संघ की ओर से बार-बार धरना व आंदोलन करने के बाद भी विस्थापित को बीएसएल में नियोजन देने व अन्य मांगों पर बीएसएल प्रबंधन व बोकारो जिला प्रशासन की ओर से गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इसलिए अब विस्थापत रैयत संघ के सदस्य बहुत ही जल्द बीएसएल का पांच नंबर गेट को बंद करने व एसजीपी गेट व टीटी रेलवे लाइन को अनिश्चित काल के लिए बाधित करने का काम करेंगे। किसी भी तरह के कार्य को विस्थापित बाधित करते रहेंगे। प्लांट के उत्तरी क्षेत्र में किए जा रहे कार्य को बाधित करेंगे। इसमें जो भी क्षति होगी इसके जिम्मेदार बीएसएल प्रबंधन व जिला प्रशासन क...