बोकारो, जून 16 -- बोकारो प्रतिनिधि। बोकारो विस्थापित रैयत संघ की बैठक रविवार को प्रधान कार्यालय बोदरो टांड़ में हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बोकारो के विस्थापितों की मूलभूत मांगो, नियोजन, मुआवजा व जमीन वावसी व पुनर्वास को लेकर वर्षों से डीपीएलआर कार्यालय व बीएसएल एडीएम के समक्ष अनेकों बार आंदोलन किया गया। लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर कभी भी गंभीरता से विचार नहीं किया गया। संघ बाध्य होकर 23 जून को प्लांट का पांच नंबर गेट व टीसी केनाल गेट को अनिश्चितकाल के लिए बाधित कर देगी। इसकी पूर्ण पूर्ण जिम्मेवारी डीपीएलआर व बीएसएल प्रबंधन की होगी। बैठक में अर्जुन राम महतो, सरजु कुमार महतो, सुखदेव रविदास ,मदनलाल सिहं, कृष्णा सिंह, अजय कुमार महतो, वासुदेव महतो, उदय सिंह, रामकु...