धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता कोयले से परे भी अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए बीसीसीएल ने सोमवार को समुदाय विकास के क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण कदम उठाए। कंपनी ने दो परिवर्तनकारी समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनका उद्देश्य अपने संचालन क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाना और स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करना है। बीसीसीएल ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय अंतर्गत आने वाले सेंट्रल टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर कोलकाता के साथ साझेदारी की है, जिसके अंतर्गत बीसीसीएल के कमांड क्षेत्र, विशेष रूप से परियोजना प्रभावित परिवारों के 250 युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें प्लेसमेंट की भी गारंटी होगी। इन्हें देशभर के प्रमाणित केंद्रों पर 10 प्रमुख ट्रेडों में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण,...