बोकारो, अगस्त 20 -- दामोदा। स्थानीय विस्थापित मोर्चा बेड़ा बस्ती दुगदा के अध्यक्ष फूलचंद मूर्मू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंगलवार को परियोजना पदाधिकारी दुग्दा कोल वाशरी के नाम कार्यालय में उनके प्रतिनिधि वैली देवी को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। कहा गया कि दुग्दा कोल वाशरी प्लांट से बेड़ा बस्ती सटा हुआ है तथा वाशरी निर्माण में 92 एकड़ जमीन वाशरी प्रबंधन द्वारा अधिग्रहित किया गया है। इसके बावजूद भी मूलभूत समस्याओं से वंचित है। बंद पड़ी वाशरी जिंदल नामक कंपनी से संचालित किये जाने की जानकारी मिली है, जो काफी सुखद विषय है। प्राथमिकता के आधार बेड़ा बस्ती के विस्थापित व बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराई जाय। साथ ही वाशरी के सीएसआर के तहत सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मुहैया कराने की मांग गई। संरक्षक ज्योति टुडू, सचिव रा...